AGHARIA SAMAJ BANSA & GOTRA अघरिया समाज बाँस और गोत्र The 44 family of Orissa were divided in different bansa and gotra which is given below for references and would be used in social caste rituals:- In Odia Click on the pic to get the clear image In Hindi Section Dana( Bansa) Barga( Gotra) 1. CHOUDHURY ------------------------ 1. Khita Komandala 2.Kumbha kalash Narad 3.Nahan Batushyam 4.Kuthi Aakraya 5.Hansa Angira 6.Thela Kapil 2.NAIK ------------ 1.Leonia ...
AGRIA'S पारंपरिक लोक कथाओं के अनुसार PART - 1 – अघरिया राजपूत हैं, जो आगरा के निकट निवासरत थे जो लगभग 1550 ई0 में उड़ीसा व वर्तमान छत्तीसगढ़ में आए । -- तब वे दिल्ली के तत्कालीन शासक सिकंदर लोध...
HISTORY OF AGRIAS PART - 2 Journey Towards ODISHA & CHHATTISGARH (Before reading this you must have to read Part - 1) - --अघरिया उसी समय से वर्तमान छत्तीसगढ़ व पश्चिमी उड़ीसा के सीमांत क्षेत्रों में निवासरत है। - --अघरिया का 84 परिवार वहां पर निवासरत थे जिन्हें ---84 घर अघरिया कहा गया जिनके वंशजों में ~ 6 परिवार ने चैधरी, ~60 परिवार ने पटेल तथा ~18 ने नायक का उपनाम धारण किया। --- इसमें 44 परिवारों ने पश्चिमी उड़ीसा तथा शेष परिवारों ने छत्तीसगढ़ के तत्कालीन बिलासपुर तथा रायगढ़ के सीमांत अंचलों में बस गए। ---उस समय उड़ीसा में हिंदू शासक राज्य करते थे। ~ तत्कालीन शासक गजपती राजा मुकुंददेव के पास अघरिया परिवार के मुखिया ने यहां बसने व जीवकोपार्जन को लेकर जगह की मांग की । ~ तब राजा ने उसके सामने दो विकल्प रखा, ----- -प्रथम रजत जडि़त तलवार व ------दूसरा – स्वर्णजडि़त लकड़ी का डंडा रखकर एक चुनने को कहा। --- तब अघरिया परिवार के मुखिया ने स्वर्णजडि़त लकड़ी के डंडे को चुना जिसके कारण राजा ने लकड़ी के हल के विकल्प के रूप में कृषि कार्य अर्थात हल चलाने का आदेश दिया। ---...
Comments
Post a Comment